Sunday, 7 November 2010

हिंदुस्तान का दिल देखो

तिल देखो ताड़ देखो
आँखें फाड़-फाड़ देखो
शेर की दहाड़ देखो
मारबल का पहाड़ देखो
चंदेरी की साड़ी देखो
बांधवगढ़ की झाड़ी देखो
उज्जैन के संत देखो
बौद्धिक महंत देखो
बुद्धा के निशान देखो
गीता और कुरान देखो
इंदौर की शान देखो
कैसे बनता पान देखो

वाह भैया

खजुराहो शिल्पकारी देखो
भीमबेटका कलाकारी देखो
कट्टर प्रेम पुजारी देखो
आँखें मीचे-मीचे देखो
आँखें फाड़-फाड़ देखो

सतपुड़ा की रानी देखो
भोपाल राजधानी देखो
राजधानी में झील देखो
बहता पानी झिलमिल देखो
धर्मों की महफ़िल देखो
हिंदुस्तान का दिल देखो